
दुनिया के सबसे विशालकाय मगरमच्छ
1 . आज हम इस धरती के सबसे बड़े तथा खतरनाक मगरमच्छ के बारे में बात करेंगे । शाकोशुकस । इसका वजन 8 टन तक हो सकता है ।
2 . इसकी लंबाई 12 मीटर तक हो सकती है यह और अपने आज के रिश्तेदारों से आकार में दुगना है । धरती पर घूमने वाला अब तक का सबसे डरावना मगरमच्छ है ।
3 . सा को सूखा पानी तथा जमीन दोनों पर शिकार करने के लिए बने थे और करीब 10 करोड़ साल पहले सोरोपॉड भी इनका खाना बन जाते थे । इसकी एक ही रणनीति थी काटो तथा पकड़ो ।
4 . सा को सूखा उसके पास अब तक का सबसे जानलेवा झबड़ा था ।
5 . इसके दांत बहुत ज्यादा मजबूत तथा बड़े थे तथा इसके पीछे के कुछ मांसपेशियां थी जो कि ऊपर उठी हुई थी । वैज्ञानिकों के अनुसार इसका मुंह है 8 टन की बाइट फोर्स से बंद होता था ।
6 . साको शौकत के जबड़े 8 टन का बाइट फोर्स उत्पन कर सकते थे । वह बहुत ही ताकतवर जबड़े थे ।