
owl fact .ullu kya khata hai.information about owl in hindi.

Facts About owl .owl fact :उल्लू को शिकार करने के लिए अपने शिकार को देखने की जरूरत नहीं पड़ती है | उल्लू शिकार की आवाज से ही शिकार का पता लगा लेते हैं |
अंटार्कटिका को छोड़कर दुनिया के हर महाद्वीप पर उल्लू पाए जाते हैं |
उल्लू की कुल 225 प्रजातियां होती है |
उल्लू के सुनने की क्षमता बहुत तेज होती है | इसके साथ ही इसके चेहरे का आकार एक सैटेलाइट डिश की तरह होता है |

उल्लू 800 मीटर की दूरी से ही किसी चूहे की आवाज को सुन सकता है | यह उल्लू के रोचक कारनामे है
इनके चेहरे के पास छोटे-छोटे पंख होते हैं | जिनके माध्यम से ध्वनि इनके कानों तक पहुंचती है | यह उल्लू के रोचक कारनामे है
उल्लू के संवेदनशील कान इनके पंखों के नीचे छिपे हुए होते हैं |

उल्लू आवाज की दिशा तथा दूरी का पता कैसे लगाते हैं
उल्लू का दायां कान, बाएं कान से थोड़े ऊपर की तरफ होता है | जिसके कारण जब किसी चूहे की आवाज उनके कानों तक पहुंचती है | तब वह आवाज अलग-अलग टाइम पर अलग-अलग कानों में पहुंचती है |
जिसकी वजह से उल्लू आवाज की सही दिशा का पता तथा शिकार की सही दूरी का पता लगा सकता है | यह उल्लू के रोचक कारनामे है
उल्लू के सुनने की समता मनुष्य की तुलना में 10 गुना ज्यादा होती है |
owl facts for kids . about owl in hindi in points .
ulloo ka rang . आइए अब हम उल्लू के colour की बात करते हैं कि उल्लू का रंग किस प्रकार का होता है यानी कि उल्लू कौन से रंग का होता है ।
अधिकतर जब आप owl को देखेंगे तो ulloo का रंग ग्रे ( grey ) होता है या फिर येलो ( yellow ) होता है । इसके अलावा आपको ब्राउन ( Brown ) उल्लू भी देखने को मिलता है ।
अब हम आपको बताते हैं कि उल्लू क्या खाता है और उल्लू का भोजन क्या होता है । उल्लू वैसे तो कई प्रकार के जीव को खाता है । जैसे कि चूहे को , मछली को और अपने से दूसरे ulloo को भी खा जाता है ।
इसके अलावा owl और भी कई छोटे जिवों को शिकार करके खाता है और अपने पेट भरता है । कभी कबार ulloo छोटे पक्षियों को भी शिकार के तोर पर खाता है
और दूसरे पक्षियों के अंडों को भी उल्लू अपने भोजन के रूप में खाता है । यहि ullu khata hai यहि उल्लू का भोजन होता है ?
आईये अब हम आपको उल्लू की चोंच के बारे में बात करते हैं । उल्लू की beak जब आप देखोगे तब आपको काफी छोटी होती है और beak नीचे की तरफ मुड़ी हुई होती है beak के आगे का सिरा भी मुड़ा हुआ ही होता है ।
उल्लू अपनी इस beak का प्रयोग शिकार को पकड़ने के लिए काम में लेता है । उल्लू अपने चोंच से शिकार को कैसे पकड़ता है । वह चोंच में दबा कर के मार देता है ।
सफेद मुंह वाला उल्लू बॉर्न उल्लू कहलाता है। इस owl को काफी शुभ माना जाता है । क्योंकि तांत्रिक इसे तांत्रिक क्रियाओं में उपयोग में लेते हैं । जिसके कारण इसे मार दिया जाता है । इसी के कारण से इनकी आबादी में कमी आई है और यह अभी दुर्लभ जीव की श्रेणी में आ गया है ।
इंडिया में वाइट उल्लू ( white owl ) का बहुत ज्यादा शिकार करने के कारण यह अब बहुत ही कम देखने को मिलता है । अब यह एक दो दुर्लभ जीव की श्रेणी के अंदर की जाने लगा है ।
White owl का face White होता है और इसकी छाती भी white होती है । जबकि इसकी पीठ कारण golden तथा brown होता है ।
उल्लू का चेहरा गोल होता है और उसके गोल face के ऊपर दो बड़ी-बड़ी eyes होती है जो कि दिन की रोशनी में नहीं देख पाती है । बहुत ही कम देख पाती है । जबकि रात की रोशनी में बड़ी ही आसानी से शिकार को देख लेती है ।
owl के चेहरे का रंग उसके शरीर के जैसा ही पूरा और हल्का पीला रंग लिए हुए होता है । इस के चेहरे पर एक beak होती है जो कि मुड़ी हुई होती है ।