चील के बारे में रोचक तथ्य। चील meaning in english .चील का इंग्लिश नाम।
चील पक्षी की जानकारी – चील की आंखें दुनिया की सबसे तेज आंखें मानी जाती है | चील एक खरगोश को सवा 3 किलोमीटर की दूरी से देख सकता है | आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी देखने की शक्ति कितनी कमाल की होती है | ईगल की आंखें तेज कैसे होती है | चील 1 दिन में 20 बार पॉटी करते हैं |
1 . चील पॉटी करने के लिए अपने शरीर को आगे की तरफ झुकाता है तथा पूंछ को ऊपर की तरफ उठाता है | जिससे अंदाजा लग जाता है कि यह पॉटी करने वाला है |
2 . चील यूएस का राष्ट्रीय पक्षी है | वैसे तो यूएस का राष्ट्रीय पक्षी tarky था | लेकिन यूएस ने चील को राष्ट्रीय पक्षी चुना | क्योंकि यह मजबूती और आजादी का प्रतीक था | इसीलिए यूएस ने चीन को अपना राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया था |
fact – चील को 1782 में यूएस का राष्ट्रीय पक्षी बनाया गया था |
3 . चील के जैसी आंखें यदि इंसान के पास हो तो , इंसान दसवीं फ्लोर से नीचे देखने पर चिंटी को भी देख सकता था | चील की आंखों की बनावट कैसी होती है |
4 . चील के आंखों के अंदर इंसान के मुकाबले 5 गुना ज्यादा लाइट डिटेकटर sensor लगे हुए होते हैं | 1000000 पर स्क्वायर मिली मीटर सेंसेटिव sales होते हैं |
5 . चील डेड (1.5 km) किलोमीटर दूर से ही पानी के अंदर मछली को देख सकता है |
6 . चील की आंखें 340 डिग्री कोण तक देख सकती है | जबकि इंसान की आंखें सिर्फ 180 डिग्री ही देख सकती है |
चील पक्षी गिद्ध और बाज प्रजाति की एक दुर्बल चिड़िया है । chil pakshi गर्म देश के गर्म प्रदेश में पाई जाती है । chil bird अलग-अलग रंगों में पाई जाती है । cheel bird in hindi आसमान में बहुत अधिक ऊंचाई पर उड़ती है । cheel in hindi अपने बिना पंखा लाएं पूछ सकती है ।
chil pakshi क्या खाती है
चील पक्षी चूहे , गिरगिट , मछली , कीड़े मकोड़े और छोटे पक्षी को खाती है । चील पक्षी कबूतर तोते जैसे पक्षियों का शिकार करती है । chil pakshi का मुख्य भोजन सांप होता है ।
cheel bird in hindi : चील पक्षी अपना घोंसला ऊंचे वृक्षों की टहनियों पर बनाती है । चील पक्षी आसमान से जमीन पर तिरछा उतरती है और बिना रुके शिकारी पर झपट्टा मारकर के शिकार ले जाती है ।
chil pakshi ( चील पक्षी ) तीन से चार अंडे देती है और chil bird अपने बच्चों को दूसरे पक्षियों को खिलाती है ।
chil pakshi का घर पर बैठना शुभ या अशुभ होता है
भारतीय संस्कृति और हिंदू समाज में चील को घर पर बैठना अशुभ माना जाता है । यदि किसी के घर पर चिल आकर बैठ जाता है तो वह उसे तुरंत उड़ा देते हैं । क्योंकि चील को घर पर बैठा हुआ देखना अशुभ संकेत की और इशारा करता है । भारतीय लोग चील का घर पर बैठना शुभ नहीं मानते हैं । चील का घर पर बैठना आपति , अपशकुन , घोर विपत्ति की ओर संकेत करता है ।