
किस रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस होती है ? गैस सिलेंडर का रंग लाल ही क्यों होता है
आपने गैस सिलेंडर तो देखे ही होंगे । आपने गैस सिलेंडर का रंग भी देखा होगा । अलग-अलग गैस सिलेंडर के रंग भी अलग-अलग होते हैं । आज हम जानेंगे कि किस रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है । रसोई गैस के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है? गैस सिलेंडर का रंग लाल ही क्यों होता है
जिस सिलेंडर में जिस तरह की गैस भरी होती है उसे एक अलग ही रंग से रंगा होता है । ताकि हमें पता चल सके कि परटीकूलर रंग के सिलेंडर में इस तरह की गैस भरी होती है और हम आसानी से पहचान सकते हैं ।
हमें यह समझने में आसानी हो जाती है कि इस रंग के सिलेंडर में इस तरह की गैस भरी होती है । ताकि हम जाने अनजाने में होने वाले हादसों से बच सकें तथा हमें यदि कहीं जरूरत पड़े तो भी हम उसे देख कर के पहचान जाएं ।
चालाक लोमड़ी से जुड़े 25 रोचक और दिलचस्प तथ्य
Wombats के बारे में 10 रोचक तथ्य और जानकारी
Leopard seal के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
कीवी पक्षी के बारे में 25 रोचक तथ्य
गैसे हमारे लिए बहुत उपयोगी होती है । यह हमारे जीवन को आसान बना देती है । अतः इसके भंडारण के लिए सिलेंडर बनाए गए । अब समस्या यह है कि किस तरह के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी जाए ।इसके लिए अलग-अलग कलर के सिलेंडर बनाए गए और उसमें अलग-अलग तरह की गैस भरी गई । इससे हमें समझने में आसानी हो गई ।
आमतौर पर कौन-कौन सी गैसों का भंडारण सिलेंडर में किया जाता है ?
1 . ऑक्सीजन
2 . कार्बन डाइऑक्साइड
3 . हीलियम
4 . नाइट्रोजन
5 . नाइट्रस ऑक्साइड
6 . एलपीजी
7 . सीएनजी
सफेद रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है ?

आपने बहुत सारी जगह पर सफेद रंग का सिलेंडर देखा होगा । सफेद रंग के सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस भरी होती है ।
इस तरह के सिलेंडर अधिकतर अस्पतालों के अंदर आपको देखने को मिल जाते हैं । क्योंकि वहां पर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है । तब वहां पर सफेद रंग के सिलेंडर मिल जाते हैं ।
भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है ?
भूरे रंग के सिलेंडर वैसे तो देखने में बहुत कम ही मिलते हैं । लेकिन इस तरह के सिलेंडर भी होते हैं ।इस तरह के सिलेंडर अधिकतर फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होते हैं या फिर प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल किए जाते हैं ।
ब्राउन या भूरे रंग के सिलेंडर में हिलियम गैस भरी होती है । जिसका इस्तेमाल वायुयान के टायरों में किया जाता है ।
ग्रे कलर के सिलेंडर मे कौन सी गैस भरी होती है ?
ग्रे कलर के सिलेंडर में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरी होती है । जिसका इस्तेमाल अधिकतर आग बुझाने के रूप में किया जाता है या फिर प्रयोगशाला में भी इसका इस्तेमाल प्रयोग में किया जाता है ।
नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है ?

नीले रंग के सिलेंडर आपको बहुत कम देखने के लिए मिलते हैं । लेकिन इस तरह के सिलेंडर भी होते हैं । और इसमें एक अलग ही तरह की गैस भरी जाती है ।
नीले रंग के सिलेंडर में नाइट्रस ऑक्साइड गैस भरी जाती है ।
काले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी जाती है ?
काले रंग के सिलेंडर भी होते हैं और इसमें भी एक विशेष प्रकार की गैस भरी जाती है । अधिकतर काले रंग की सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है ।
लाल रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी जाती है ? गैस सिलेंडर का रंग लाल ही क्यों होता है
लाल रंग के सिलेंडर तो आम होते हैं । यह तो लगभग आपको हर जगह देखने को मिल जाते हैं । लाल रंग के सिलेंडर तो आप अपने घरों में भी देख सकते हैं ।
लाल रंग के सिलेंडर में पेट्रोलियम गैस भरी जाती है । जिसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है ।