
Locanto free classified ads . Locanto पर free classified ads कैसे डालें ।
आज हम लोकेंटो classified ads वेबसाइट के बारे में जानेंगे कि आखिरकार Locanto क्या है ? लोकेंटो के बारे में विस्तार से जानेंगे ।
लोकेंटो क्या है ? What is Locanto?
Locanto एक classified website है जिसके ऊपर आप अपने ads को publish कर सकते हो यहां पर ads publish करने के 2 तरीके मौजूद है । Locanto पर आप 2 तरीकों से ads को publish कर सकते हो ।
Locanto पर free classified ads publish करने के तरीके
पहला तरीका आप free में ads publish कर सकते हो।
दूसरा तरीका आफ premium ads post कर सकते हो।
आप दोनों दोनों तरीकों में से जो अच्छा लगे उस तरीके के classified ads को आप locanto वेबसाइट पर post कर सकते हो यह सब आप पर defend करता है ।
Location पर account कैसे बनाएं
यदि आप Locanto पर अपना free वाला ads post करना चाहते हो तो आपको इसके लिए Locanto पर register करके account बनाना होगा तभी आप locanto पर free classified ads डाल पाएंगे ।
Classified वेबसाइट Locanto पर account बनाने के लिए सबसे पहले अपना कोई भी Browser ओपन कर लेना है आप browser में जाकर के आपको ” Location ” Search करना होगा ।
जब आप locanto search करोगे तब आपके सामने locanto की official website आ जाएगी आपको उस link पर click करके उसे open कर लेना है ।
जब आप locanto के link पर click करोगे तब वह Locanto की official website open हो जाएगी और सबसे ऊपर की तरफ side में आपको login का option दिखाई देगा ।
जब आप login वाले ऑप्शन पर click करोगे तब आपके सामने एक नया interface open हो जाएगा । यदि आपने पहले से account बना रखा है तब आप login with Google करके उस account को open कर सकते हो ।
यदि आपने पहले gmail id डाल के account बना रखा है तब आप अपना email id और password डालकर भी direct account को login कर सकते हो ।
यदि आप new user हैं और आप account बनाना चाहते हो locanto classified website पर तब आपको नीचे एक ऑप्शन और मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर click करना होगा ।
नीचे आपको register in 20 second का ऑप्शन मिलेगा । आपको register in 20 second वाले ऑप्शन पर click करना होगा ।
जब आप register in 20 second वाले ऑप्शन पर click करोगे तब आपके सामने सबसे ऊपर email का ऑप्शन आएगा आपको email डालकर उसके बाद में capita veryfication करके register now कर लेना है ।
या फिर उसके नीचे login with Google लिखा हुआ मिलेगा यदि आपने अपने browser में या फिर मोबाइल में gamil id को login कर रखा है तब इस ऑप्शन का प्रयोग करके आप locanto पर account बना सकते हो ।
अब आप इन दोनों मैटर में से जो अच्छा लगे उनमें से आप account create कर सकते हो उसके बाद में आपकी gamil id पर veryfication का एक email आएगा ।
जो gmail id आपने register करने के लिए यहां पर डाली थी उस gmail id पर यह veryfication link आएगा ।
उस link पर click करके आपको अपना locanto account को activate कर लेना है । जब locanto का account successful activate हो जाएगा तब आप locanto free में classified ads डाल सकोगे ।
Locanto free classified ads कैसे डालें ? Locanto पर डालने का तरीका ।
जब आप locanto पर account create करके successful login हो जाएंगे अपना user name और password डालकर तब आपके सामने एक नया interface open होगा जैसा कि आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है ।
अब आपको locanto पर free में classified डालना है इसके लिए आपको सबसे नीचे की तरफ एक option दिखाई देगा post ads के नाम से । आपको इस पर click करना है ।
जब आप post ads पर click करोगे तब आपके सामने नया interface open हो जाएगा और वहां पर आपको आपने ads का Title डालने के लिए कहा जाएगा यहां पर आपको आपने ads का Title डालना है ।
जब आप title डाल दोगे तब उसके नीचे description डालना होगा । यानी कि आप को उस post के बारे में विस्तार से डालना होगा कि आप किसके बारे में यह ads post कर रहे हो ।
जब आप अपना description पूरा कर लेते हैं तब आपको नीचे की तरफ next का बटन मिलेगा आपको next वाले बटन पर click करना होगा ।
Next वाले बटन पर click करने के बाद में आपको अपने ars से related एक फोटो यहां पर डालना होगा यानी कि आप जिस चीज का भी ads डाल रहे हैं उस से related ही फोटो डालना होगा ।
यहां पर आप एक से ज्यादा फोटो भी डाल सकते हो यदि आपके पास है तो , नहीं तो एक फोटो से भी आपका काम हो जाएगा ।
जब आप अपना फोटो डाल देते हैं तब नीचे की तरफ आप को फिर से next का बटन मिलेगा next वाले बटन पर click कर देना है ।
Next वाले बटन पर click करने के बाद में आपके सामने बहुत सारी categories open हो जाएगी अब आपका ads इस categorie से belong करता है उस categories को आप को slect करना होगा ।
कैटेगरी को सेलेक्ट करने के बाद में आपको next वाले बटन पर क्लिक करना है और भी यदि आपके सामने कोई ऑप्शन आता है तब उसको सेलेक्ट करके आपको फिर से next कर देना है ।
जब आप next वाले बटन पर click करते रहेंगे तब लास्ट में आपके सामने एक नया interface खुल करके आएगा ।
अब आपको यहां पर अपनी age, mobile number तथा website से रिलेटेड जानकारी भरनी होगी । सबसे पहले तो ऊपर ही ऊपर आपको अपनी age भरनी होगी । उसके बाद में यदि आपके पास कोई website है तो उसका url वहां पर डाल देना है ।
Website URL नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं । उसके नीचे आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिलेगा । यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है ।
मोबाइल नंबर डालने के बाद में आपको एड्रेस का एक और ऑप्शन मिलेगा इसमें आप अपनी लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हो । यदि आप किसी और सिटी की लोकेशन भी दिखा सकते हो ।
लोकेशन डालने के बाद में आपको फिर से next वाले बटन पर क्लिक कर देना है । next वाले बटन पर क्लिक करने के बाद में आपने जो ऐड अभी तक किया है उसका preview आपके सामने आ जाएगा ।
अब यहां पर आपको नीचे की तरफ दो ऑप्शन दिखाई देंगे । एक preview का ऑप्शन मिलेगा तथा दूसरा ऑप्शन post your ads का मिलेगा ।
Preview वाले ऑप्शन पर click करके आप अपने ads को देख सकते हो कि ads में कोई mistake तो नहीं है या कुछ change करना है तो भी आप देख सकते हो ।
यदि आपका ads सब कुछ सही है तब आप post your ads पर क्लिक कर सकते हो । Post your ads पर click करने के बाद में आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आएगा और उसके नीचे की तरफ आपको proceed का बटन मिलेगा ।
proceed वाली बटन पर क्लिक करते ही आपका ads successful publish हो जाएगा । यदि आपने सारी जानकारी सही से भरी है तो कुछ ही सेकंड में आपका ads उस category में show होने लगेगा ।
Location पर publish ads को कैसे देखें ।
यदि आपने अपना locanto पर ads publish कर दिया है और अब आप चाहते हैं कि लोकेंटो पर publish ऐड को आप अपनी profile या फिर account में कैसे देखें ।
या फिर आप यह देखना चाहते हैं कि मैंने जो ads डाला है । वह किस प्रकार से दिखाई दे रहा है । उसमें क्या-क्या है । उसमें कोई गलती तो नहीं है ।
इसके लिए आपको my ads पर click करना होगा । जब आप my ads पर click करोगे तब आपने जो ads डाले थे । वह आपके सामने आ जाएंगे ।
अब ads को आप यदि edi8 करना चाहते हो तो edit कर सकते हो । यदि Delete करना चाहते हो तो delete कर सकते हो और इस ऐड को यदि आप Share करना चाहते हो किसी के साथ तो Share भी कर सकते हो ।