
मोरे ईल या बाम मछली बाम मछली के फायदे

दूसरी दुनिया का अजीब सा जीव । जो लगता है बस पानी के साथ साथ बहेता होगा । आगे बढ़ने का बेहतरीन अंदाज । पर जब तक सामने शिकार ना आए तब तक । गोताखोरों का पसंदीदा । यह अक्सर गुफाओं कि दीवारों , छेदों तथा पत्थरों में छुपते हैं । यह है मोरे ईल ।
मोरे ईल दुनिया भर के समुद्रों में पाई जाती है । जिनमें शामिल है ट्रॉपिकल तथा सब ट्रॉपिकल समुंदर । यह आमतौर पर मूंगे तथा उसके आसपास में रहती है ।मोरे इल की सांप जैसी मस्कुलर बॉडी होती है । इसी की वजह से लोग इन्हें मछली ना समझ करके सांप की केटेगरी में डाल देते हैं । लेकिन यह एक मछली है ।
Moray Eel की प्रजातियां
Moray Eel की प्रजाति में करीब 200 प्रजातियां आती है । और यह आकार में काफी अलग अलग होती है । कुछ प्रजातियां 1 फुट से भी छोटी होती है और कुछ बहुत विशाल Moray Eel । जो मोरे प्रजाति में सबसे बड़ी है , वह लंबाई में 13 फुट तक हो सकती है ।
औसतन मोरे इल छोटी होती है । करीब 5 फुट की Moray Eel में वजन की बात करें तो सबसे वजनदार Moray Eel , जायन Moray Eel का वजन 30 किलो तक पाया गया है ।
मोरे अपने खौफनाक मुंह के लिए जानी जाती है । क्योंकि यह उन्हें लगातार खोलती तथा बंद करती रहती है । यह अपने खतरनाक दांत दिखाती रहती है।
सभी Moray Eel प्रजातियां दो मुख्य भागों में बंटी हुई होती है
जिसे एक चेतावनी माना जाता है । यानी कि सामने एक खतरा है । सच तो यह है कि Moray Eel एक आम मछली की तरह सांस नहीं ले पाती है । उन्हें पानी को अपनी शारीरिक ग्रविटी से अंदर भेज करके अपने गलफड़ों से निकालना पड़ता है ।
ऐसा करते वक्त , देखते समय यह बहुत ही खतरनाक लगता है । लेकिन सच तो यह है कि उस समय Moray Eel सांस ले रही होती है ।
सभी Moray Eel प्रजातियां दो मुख्य भागों में बंटी हुई होती है । क्यों मोरेज तथा अनेक मोरेज । इन दोनों प्रजातियों के बीच में सिर्फ एक फर्क है । जो हमें हमेशा नजर आता है । सभी प्रजातियों के अपने अनोखे फीचर हो सकते हैं । एक शारीरिक बदलाव जो हर प्रजाति में अलग देखने को मिलता है वह है इनके दांत ।
क्योंकि Moray Eel मछली खाती है । इनके दांत लंबे, पेने तथा घुमावदार होते हैं । जो Moray Eel सख्त सेल वाले जानवर खाती है , उनके दांत कम धार वाले होते हैं । इसके अलावा सभी Moray Eel में तीसरा फर्क भी होता है और वह है रंग का ।
रंग के आधार पर Moray Eel कितने प्रकार की होती है ?
1 – Moray Eel काली
2 – भूरी Moray Eel
3 – हरी Moray Eel
4 – हल्की भूरी Moray Eel
5 – पीली Moray Eel
6 – नीली Moray Eel
7 – नारंगी Moray Eel
8 – सफेद Moray Eel
9 – कभी कबार एक साथ इन सभी रंगों का मिक्स भी हो सकती है ।
ज्यादातर Moray Eel ने खुद को जिंदा रहने के लिए ढाला है । उसकी वजह से इन्हें रंग छुपाना भी आता है । Moray Eel भी लगातार हरे रंग का म्यूकस विकसित करती है । जिनसे उनका पूरा शरीर ढक जाता है ।
जो मोरे हरि नजर आती है । उसने भी पीला म्यूकस विकसित करके खुद को अपने आप को ढाल लिया है । इस म्यूकस के बहुत से अच्छे फायदे होते हैं ।
म्युकस से Moray Eel को क्या फायदा होता है ?
1 – यह पत्थर के बीच में रहने वाले जीवो के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है । बिलकुल वैसे ही जैसे की मछली को पकड़ने पर वह हाथ से फिसल जाती है ।
2 – म्यूकस की वजह से Moray Eel अपने इलाके की तंग सुरंगों से निकल जाती है ।
3 – दूसरा म्यूकस Moray Eel को पैरासाइट से बचा कर रखता है । क्योंकि उन पर पैरासिटिक इन्फेक्शन का बहुत खतरा बना रहता है ।
4 – Moray Eel छोटे जीव को अपने मुंह में भी चलने देती है । ताकि वह पैरासाइट को खा करके उन्हें साफ रखें ।
5 – कुछ प्रजातियों में म्यूकस का खतरनाक टॉक्सिन का काम करता है जो कि शिकारियों को Moray Eel को खाने से रोकता है
6 – कुछ प्रजातियों में म्यूकस शिकार को मारने का काम भी करता है । क्योंकि शिकार को पकड़ने के पश्चात Moray Eel शरीर से उसको रगड़ती है । इससे खास म्यूकस के अलावा Moray Eel ने खुद को शानदार तरीके से ढाला है ।
Moray Eel इंसानों पर बहुत कम हमला करती है और ज्यादातर तब हमला करती है जब इंसान इनके इलाके में घुसता है । कभी कबार Moray Eel इनको खाना खिला रहे गोताखोरों को भी काट लेती है ।
पर इनका सच यह है कि उनकी नजर कमजोर होती है और खाना लेने जाते समय यह गलती से उनकी उंगलियां काट लेती है । पर अफसोस इनकी वजह से अंगुली कट सकती है । इनके अलावा Moray Eel इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है ।
Moray Eel को दूसरी मछलियों के साथ शिकार करते हुए भी देखा गया है तथा उनके साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया है । उन्होंने बातचीत करने का तरीका भी विकसित कर लिया है ।
Groupers Fish शिकार का पता लगाने का काम करती है तथा शिकार नजर आते ही वह Moray Eel को शिकार का संकेत दे देती है । उसके बाद शिकार को दबोचती है । फिर दोनों मिलकर के उस शिकार कि दावत उड़ाते हैं ।
Moray Eel को अपने लिए खाना मिल जाता है या फिर इंतजार में बैठी groupers Fish को दे देती है । इससे Moray Eel इनके शिकार से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात आती है । Moray Eel जिस तरह से दावत उड़ाती है । वह सबसे अनोखा है । Moray Eel के पास जबड़े के दो सेट होते हैं । दूसरा वाला उसके मुंह में पीछे की तरफ छिपा हुआ रहता है । सामने वाले जबड़े से शिकार दबोच लेती है तो दूसरा हिस्सा आगे खिसक आता है । यह मुंह में पीछे की तरफ होते हैं ।
यह धीरे से शिकार को मारती है । इनकी जबरदस्त बॉडी तथा टीखे दांत देखने वाले के रोंगटे खड़े कर देता हैं । घात लगाकर शिकार करने वाले दुनिया के सबसे कामयाब शिकारी । हमने देखा यह जानवर शिकार करने के लिए सब्र दिखाते हैं ।
खौफनाक तथा चोरी-छिपे काम करने वाले अमेरिकी एलीगेटर । हमने सबसे बड़े सांपों में से एक पाइथन को जाना और दूसरी दुनिया की लगने वाली सांप जैसी मछली Moray Eel के बारे में जाना ।
यह शानदार शिकारी है और अपने दुश्मन पर हावी हो जाते हैं और शिकारियों के लिए यह है मौत का फरिश्ता कहलाते हैं । उम्मीद है कि आपको इनके रोजाना जिंदा रहने वाली जिंदगी पसंद आई होगी । उनके हथियार भी आपको पसंद आए होंगे । जो कि इन्होंने जिंदा रहने के लिए विकसित किए हैं ।
हमारे ग्रह पर बहुत सी जिंदगी हैं और उनके बीच में अक्सर जंग छिड़ी हुई रहती है । ताकतवर तथा खतरनाक व जानलेवा जानवर ही कामयाब होते हैं ।