
फिटकरी का सूत्र । फिटकरी का सूत्र और रासायनिक नाम । Fitkari ka sutra .
Potash Alum in Hindi – आज हम फिटकरी के बारे में जानते हैं । फिटकरी का रासायनिक नाम तथा सूत्र क्या है । इसके साथ ही फिटकरी के और भी रासायनिक गुणधर्म के बारे में जानेंगे ।
फिटकरी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा । फिटकरी का इस्तेमाल दैनिक जीवन में तो किया ही जाता है । इसके अलावा वैज्ञानिक प्रयोगशाला में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ।
फिटकरी क्या है ? – Fitkari kya hai .
फिटकरी एक क्रिस्टलीय पदार्थ होता है । फिटकरी रंगहीन होती है । फिटकरी का कोई भी रंग नहीं होता है ।
फिटकरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ? फिटकरी का English name .
फिटकरी हिंदी का शब्द है फिटकरी को अंग्रेजी में ( Alum )कहते हैं । अपनी स्थानीय या फिर लोकल भाषा में इसे ” Fitkari ” इस तरीके से भी लिख सकते हैं ।
फिटकरी का रासायनिक नाम क्या होता है ? फिटकरी का फार्मूला .
अब हम फिटकरी के रासायनिक नाम के बारे में जानते हैं । फिटकरी का रासायनिक नाम पोटाश एलम होता है ।
पोटाश एलम का रासायनिक सूत्र KAl(SO4)2.12H2O होता है । इसे कुछ लोग पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट भी बोलते हैं । इसके दोनों ही नाम सही है ।
फिटकरी का सूत्र KAl(SO4)2.12H2O
फिटकरी के प्रकार – Types of Alum in Hindi
फिटकरी एक ही प्रकार की नहीं होती है । फिटकरी अलग-अलग प्रकार की होती है । इन सब के काम भी अलग-अलग होते हैं । इसलिए अपने काम के हिसाब से फिटकरी को चुनना चाहिए । हर काम के लिए अलग फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है ।
छह प्रकार की फिटकरी के नाम – 6 type of fitkari name .
1 . पोटैशियम एलम
2 . अमोनियम एलम
3 . क्रोम एलम
4 . एल्युमिनियम सल्फेट एलम
5 . सोडियम एलम
6 . सेलेनेट एलम
फिटकरी में कौन-कौन से गुण होते हैं ? Fitkari ke gun .
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीफंगल गुण होते हैं । जो कि हमारी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है ।
इसके अलावा सौंदर्य प्रसाधन में भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है । फिटकरी का इस्तेमाल हमारी त्वचा पर त्वचा को निखारने के लिए भी किया जाता है ।
कई तरह के इंफेक्शन का रामबाण इलाज फिटकरी है । इसका इस्तेमाल हमें जरूर करना चाहिए । यदि किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन जो आज हम बता रहे हैं उनमें से है तो ।
फिटकरी के 8 अचूक फायदे । 8 benefit of Fitkari .
- फिटकरी से पैरों की सूजन को दूर भगाएं
2 . फिटकरी से पसीने की बदबू को गायब कैसे करें
3 . चेहरे की झुर्रियों को फिटकरी से कैसे हटाए
4 . दांतो के लिए रामबाण है फिटकरी
5 . चोट लग जाने पर पीटर कड़ी का इस्तेमाल
6 . बलगम दमा खांसी में फिटकरी का उपयोग
7 . जूंओं को मारने के लिए फिटकरी का घरेलू उपाय
8 . फिटकरी से यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करें

फिटकरी के 10 फायदे, उपयोग और नुकसान – Alum (Fitkari) Benefits and Side Effects in Hindi
आइए अब हम जानते हैं कि फिटकरी के क्या-क्या फायदे होते हैं । फिटकरी को ऐसे करें इस्तेमाल होंगे चौकानेवाले फायदे ।
दांतो के लिए रामबाण है फिटकरी – danto ke liye ramban pithadi .
दांतों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए फिटकरी का नियमित रूप से समय-समय पर इस्तेमाल करना चाहिए । फिटकरी को दांतो के लिए अचूक दवा भी माना जाता है ।
आयुर्वेद में फिटकरी के बहुत सारे अचूक नुस्खे बताए गए हैं । जिनका उपयोग करके हम अपने दांतों को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं और हम दांतो की उम्र को भी बढ़ा सकते हैं ।
फिटकरी को दातों पर लगाने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को मार देती है । जो कि हमारे दांतो के लिए हानिकारक होते हैं और हमारे दांतो को नुकसान पहुंचाते हैं ।
फिटकरी से पसीने की बदबू को गायब कैसे करें – fitkari se pasine ki badbu ko dur Karen .
यदि आपके शरीर से पसीने की बदबू आती है और आप पसीने की बदबू से परेशान रहते हो तो इसमें फिटकरी काफी फायदेमंद हो सकती है ।
फिटकरी के इस्तेमाल से आप पसीने की बदबू को दूर भगा सकते हो । जब हम फिटकरी को शरीर पर लगाते हैं तब यह फिटकरी हमारे शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया को मार देती है । जिससे कि हमारे शरीर से बदबू आना बंद हो जाती है ।
चोट लग जाने पर फिटकरी का इस्तेमाल – chot lagne par lagaen Fitkari .
यदि कभी आपके कहीं पर लग जाती है या फिर शरीर पर धाव, कटने , फटने का निशान हो जाता है और उसमें धाव हो जाता है, तब आपको फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए ।
फिटकरी कटे-फटे जगह पर और घाव को भरने का गुण पाया जाता है । फिटकरी का इस्तेमाल घाव को साफ करने के लिए करना चाहिए । जिससे कि घाव जल्दी भर जाते हैं ।
चेहरे की झुर्रियों को फिटकरी से कैसे हटाए – chehre ki jhuriyon ko hatane fitkari .
यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी है और आप दूरियों को कंट्रोल करना चाहते हैं , तब आपको फिटकरी का उपयोग जरूर करना चाहिए । क्योंकि फिटकरी चेहरे की झुर्रियों को कंट्रोल करती है ।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है । इन झुरियों को कंट्रोल करने या फिर कम करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल होता है ।
जब हम फिटकरी को चेहरे पर लगाते हैं तब यह फिटकरी हमारे चेहरे की त्वचा में कसावट ला देती है और रूखी और बेजान त्वचा को फिर से जवान बना देती है ।