क्या सांप आवाज सुन सकते हैं | (Can snakes hear sounds ) साँप कैसे सुनता है। क्या साँप सुन सकते हैं सांप के पास कान नहीं होते हैं, तो वो बीन कि धुन पर क्यों चला आता है? यदि सांप के पास कान नहीं होते हैं, तो वो बीन कि धुन पर क्यों चला आता है?
यदि सांप के पास कान नहीं होते हैं, तो वो बीन कि धुन पर क्यों चला आता है?
यदि सांप के पास कान नहीं होते हैं, तो वो बीन कि धुन पर क्यों चला आता है? हां सांप आवाज को सुन सकते हैं | क्योंकि सांपों को सुनने के लिए बाहरी तरफ से कोई कान नहीं होते हैं| लेकिन सांप के अंदरूनी हिस्सों में छोटे-छोटे कौन होते हैं | सांप के कान इनके जबड़े की हड्डी से जुड़े हुए होते हैं |
इसके अंदरूनी कान हवा से आने वाली आवाज को नहीं सुन सकते हैं | यानी कि यह हमारे वातावरण की आवाज को नहीं सुन सकते हैं | हवा से आने वाली आवाज यदि सांप के जबड़े को वाइब्रेट कर सकती है तो उस आप इस आवाज को भी सुन सकते हैं ,नहीं तो सांप इस आवाज को नहीं सुन सकते हैं |
सांप low फ्रिकवेंसी की आवाज ही सुन सकते हैं | high-frequency की आवाज नहीं सुन सकते हैं | सांप इन आवाजों को जबड़े के माध्यम से ही सुनता है जो की कान से जुड़ा हुआ होता है |
चूहे तथा छोटे जानवर जब जमीन पर चलते हैं तब इनकी skinn इन वाइब्रेशन को डिटेक्ट कर लेती है तथा इसकी skinn जबड़े से जुड़ी हुई होती है | जबड़ा जमीन से जुड़ा हुआ होता है| जिससे कि सांप को जानवरों तथा चूहों की उपस्थिति का पता in vibration se चल जाता है |
सांप के बारे में 22 मजेदार तथ्य। सांपों से जुड़े रोचक और जानने योग्य तथ्य।
सांप आवाज की दिशा का पता लगा सकते हैं |
2 . सांप के बी दो कान होते हैं जो दोनों जबड़े में होते हैं |
3 . सांप में तापमान की तथा हवा का स्वाद पता लगाने की तथा सुगना की क्षमता होती है |
4 . सांप हाई पिच की आवाज नहीं सुन सकते हैं | यह लो पिच की आवाज ही सुन सकते हैं |
5 . सांप आपस में कभी भी बात नहीं करते हैं |
सांप ( saamp ) बिना कानों के भी कैसे सुन पाता है । इसके पीछे भी बहुत बड़ा कारण है। आपने यह तो सुना ही होगा कि सांप के कान नहीं होते हैं फिर भी सांप सुन लेते हैं । यह बात बिल्कुल सच है ।
सांप के कान नहीं होते हैं । सांप जो भी activity या फिर गतिविधि करता है वह अपनी आंखों से देख कर के करता है । हम जो भी इशारे करते हैं उन्हीं इशारे के अनुसार सांप एक्टिविटी करता है ।
जहां तक saamp के सुनने की बात की जाए कि सांप कैसे सुनता है तो saamp आवाज को सुनने के लिए जबड़े का इस्तेमाल करता है । क्योंकि सांप के सुनने वाले कान saamp के जबड़े में मौजूद रहते हैं ।
सांप अपने जबड़े में मौजूद इन्हीं मांसपेशियों के आधार पर ही ध्वनि तरंगों का पता लगाता है और यह भी पता लगाता है कि यह ध्वनि कहां से आ रही है । इसके साथ ही saamp आवाज की दिशा का भी पता लगा लेता है ।