Tezaab ka rasayanik sutra Kya Hota Hai. रसायन विज्ञान में सल्फ्यूरिक अमल को ही तेजाब कहा जाता है तेजाब का ही दूसरा नाम सल्फ्यूरिक अम्ल है । सल्फ्यूरिक अमल यानी कि तेजाब का सूत्र H2SO4 होता है ।
सल्फ्यूरिक अम्ल यानी कि तेजाब में हाइड्रोजन के दो अणु होते हैं और एक अणु सल्फर का होता है और चार अणु ऑक्सीजन के होते हैं । इन सब से मिलकर के बना होता है सल्फ्यूरिक अम्ल । जिसे तेजाब कहा जाता है ।
तेजाब का रासायनिक सूत्र – H2SO4
सल्फ्यूरिक अम्ल का रासायनिक सूत्र – H2SO4
ऑयल ऑफ विट्रोल’ (Oil of vitriol) – H2SO4
सल्फ्यूरिक अम्ल का आईयूपीएसी नाम क्या होता है ? Sulphuric amal ka IUPAC naam
आइए अब हम आपको सल्फ्यूरिक अमल के आईयूपीएसी नाम के बारे में बताते हैं । सल्फ्यूरिक अमल का आईयूपीएसी नाम गन्धकाम्ल होता है ।
H2SO4 क्या है ? H2SO4 kya hota hai ?
h2 so4 एक प्रकार का अमल है । जिसकी प्रकृति अम्लीय होती है । h2so4 का प्रयोग प्रयोगशाला में प्रतिकारक के लिए उपयोग में लिया जाता है ।
रसायनों का राजा किसे कहा जाता है ? Rasayano Ka raja kise Kaha jata hai .
सल्फ्यूरिक अम्ल को ही रसायनों का राजा भी कहा जाता है । क्योंकि इसकी प्रकृति अम्लीय होती है और यह काफी तेज अम्ल होता है ।
गंधक का तेजाब किसे कहा जाता है ? Gandhak ka tezaab kise Kaha jata hai .
सल्फ्यूरिक अम्ल को गंधक के तेजाब के नाम से भी जाना जाता है । सल्फ्यूरिक अमल का दूसरा नाम गंधक का तेजाब है ।
सल्फ्यूरिक अमल के रासायनिक और भौतिक गुण – sulfuric Amal ke rasayanik aur bhautik gundharm .
जब भी हम किसी पदार्थ के बारे में बात करते हैं तब हम उनके भौतिक और रासायनिक गुणों के बारे में भी बात करते हैं । ठीक उसी तरह से सल्फ्यूरिक अमल के भी भौतिक और रासायनिक गुणधर्म होते हैं ।
सल्फ्यूरिक अमल के रासायनिक गुण । Sar Puri Kamal Ke rasayanik gun
नीचे सल्फ्यूरिक अम्ल यानी कि गन्धकाम्ल के रासायनिक गुण दिए गए हैं ।
1 . सल्फ्यूरिक अम्ल की प्रकृति अम्लीय होती है
2 . सल्फ्यूरिक अम्ल का मोलर द्रव्यमान 98.079 ग्राम/ मॉल होता है ।
3 . सल्फ्यूरिक अम्ल प्रबल ऑक्सीकारक होता है ।
4 . सल्फ्यूरिक अमल का पानी के साथ गोल हाइड्रोजन धनायन देता है और सल्फेट ऋणायन देता है ।
5 . गन्धकाम्ल गंधहीन होता है यानी कि इसकी कोई गंध नहीं होती है ।
6 . गन्धकाम्ल जल में विलय होता है ।
सल्फ्यूरिक अमल के भौतिक गुणधर्म – sulphuric Amla ke bhautik gundharm
आइए अब हम आपको सल्फ्यूरिक अम्ल थे भौतिक गुणधर्म के बारे में बताते हैं नीचे सल्फ्यूरिक अम्ल के भौतिक गुणधर्म दिए गए हैं ।
1 . सल्फ्यूरिक अमल एक तेज अम्ल होता है ।
2 . सल्फ्यूरिक अमल रंगहीन होता है ।
3 . सल्फ्यूरिक अम्ल तेल के समान गाढ़ा होता है ।
4 . सल्फ्यूरिक अमल के अनु का आकार चतुष्फलकीय होता है ।
5 . सल्फ्यूरिक अम्ल का घनत्व 1.834 होता है।
6 . सल्फ्यूरिक अमल का हिमांक 10.5 डिग्री सेल्सियस होता है ।
सल्फ्यूरिक अमल के भौतिक गुणधर्म – sulphuric Amla ke bhautik gundharm
1 . गन्धकाम्ल का उपयोग प्रयोगशाला में किया जाता है ।
2 . गन्धकाम्ल का उपयोग उद्योगों में रसायनों के संश्लेषण में किया जाता है ।
आज आपने तेजाब कहै जाने वाले सल्फ्यूरिक अम्ल के बारे में जाना । जिस का दूसरा नाम गन्धकाम्ल भी होता है ।